बीएसएनल परिसर में ऑल इंडिया एंड एसोसिएशन भागलपुर शाखा के कर्मचारियों ने अपने कई मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने वर्तमान सीएम को कहा चोर व भ्रष्ट
भागलपुर /निवास मोदी
भागलपुर के बीएसएनएल कार्यालय परिसर में आज ऑल इंडिया एंड एसोसिएशन जिला भागलपुर शाखा की ओर से अपनी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया ।प्रदर्शनकारी ऑल इंडिया एंड एसोसिएशन के जिला सचिव सुनील प्रसाद सिंह ने कहा संसद में सरकार 5G की बात करती है लेकिन बीएसएनल कंपनी को 4G भी नदारद है। उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ और सिर्फ कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोगों को भी ठगने का काम कर रही है .
वहीं उन्होंने वर्तमान एजीएम को चोर और भ्रष्ट भी कहा ।उनका कहना है काम हमलोग करते हैं और सारा श्रेय वर्तमान जीएम को मिलता है ।भागलपुर के बीएसएनएल कार्यालय में कर्मचारियों के द्वारा एक दिवसीय प्रदर्शन का आयोजन किया गया और इस प्रदर्शन में जीएम के खिलाफ जमकर कर्मचारियों ने नारेबाजी की और कई मांगों को लेकर हल्ला बोल प्रदर्शन हुआ ।प्रदर्शनकारियों की मांग है वेतन रिवीजन ,पेंशन रिवीजन, 4जी और 5G का लाइसेंस, जमा पूंजी 33 हजार करोड़ वापस हो, 14000 टावर को बेचना बंद किया जाए, इसके अलावा सरकार के से पब्लिक और कर्मचारी को बीएसएनल रिवाइवल के नाम पर बरगलाना बंद किया जाए। ऐसे कई मुद्दों को लेकर आज प्रदर्शन जारी रहा।