नवगछिया – भागलपुर के सीएस उमेश शर्मा ने गुरुवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल, पीएचसी और रंगरा पीएचसी का औचक निरीक्षण किया है. अनुमंडल अस्पताल में निरीक्षण के दौरान सीएस लेबर रूम, वार्ड और आपातकालीन कक्ष में गए. कुछ कर्मी अनुपस्थित पाए गए, जिनसे स्पष्टीकरण पूछा गया. हालांकि बाद में पता चला कि कथित रूप से अनुपस्थित कर्मी की ड्यूटी दूसरे शिफ्ट में है. सीएस ने एक्स रे सेवा को भी हमेशा चालू रखने का निर्देश दिया.
श्री शर्मा अपने निरीक्षण के क्रम में नवगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी गए जहां उन्होंने वेक्सिनेशन कार्य की जानकारी ली और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी दास को वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. रंगरा पीएससी पहुंचकर वहां की विधि व्यवस्था और चल रहे वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लिया और कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिया. इस अवसर पर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ब्रजभूषण मंडल, डॉ वरुण कुमार, अजय कुमार, प्रवीण जगन्नाथ, सोनू भी मौजूद थे.