भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर।युवा शक्ति संगठन की ओर से आठवां सीनियर मेंस एंड विमेंस स्टेटस रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में 30 जुलाई से 1 अगस्त तक होने जा रहा है ।यह जानकारी प्रेसवार्ता कर युवा समाजसेवी व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा शक्ति संगठन के विजय कुमार यादव ने दी, उन्होंने कहा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास मंत्री सह रग्बी खेल संरक्षक बिहार सरकार के श्रवण कुमार के द्वारा किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय इस रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के आयोजन में 26 बालक वर्ग की टीम एवं 18 बालिका वर्ग की टीम भाग लेगी।
जिसमें पटना, नालंदा, नवादा, भोजपुर, वैशाली, दरभंगा, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर ,सुपौल, भागलपुर, मधेपुरा ,शेखपुरा, सारण, समस्तीपुर ,छपरा ,सिवान, पश्चिम चंपारण, अररिया, लखीसराय, बक्सर, औरंगाबाद, गया, मुंगेर, खगड़िया ,पूर्णिया, जमुई, मधुबनी, बांका जिला के खिलाड़ी भाग लेंगे। आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव के अलावे सुमित मुखर्जी ऊर्फ मामू, भागलपुर रग्बी सेक्रेटरी राज गौरव, बिहार रग्बी डेवलप पदाधिकारी गौरव चौहान, भागलपुर रग्बी कोच कुणाल कर्ण के अलावे खेल पदाधिकारी एवं दर्जनों खिलाड़ी मौजूद थे।