– नवगछिया बाजार हुआ श्यामय निकाली गई भव्य निशान शोभायात्रा
- नृत्य नाटिका के साथ भजनों पर खूब झूमे श्याम भक्त
- श्याम के भजनों में सराबोर हुए नवगछिया के श्याम प्रेमी
नवगछिया – सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा नवगछिया में दो दिवसीय श्याम महोत्सव का किया गया आगाज निकाली गई. भव्य श्याम प्रभु की निशान यात्रा जिसमें गाजे-बाजे नृत्य नाटिका के साथ श्याम के भजनों में श्याम प्रेमी नाचते गाते निशान यात्रा में चल रहे थे. यह निशान यात्रा मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया से निकलकर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए बड़ी ठाकुरबारी पहुंची जहां पर हाथों में निशान लिए श्याम प्रेमियों ने अपना निशान श्याम बाबा को अर्पित किया. उसके बाद श्याम के भजनों का भरपूर आनंद लिया बताते चलें कि रविवार को महा छप्पन भोग यात्रा भी मारवाड़ी धर्मशाला से निकाली जाएगी.
नाचते गाते झूमते बाबा को अर्पित की जाएगी पूरा नवगछिया शहर श्याम के भजनों में डूबा हुआ है. हर गली मोहल्लों में श्याम की गूंज गूंज रही है. बाहर से आए हुए भजन गायकों द्वारा नए-नए भजनों पर श्याम को रिझाया जा रहा है. बुलेट पर ले चालू इस बार खाटू मेले में हाथों में लेकर निशान घुंघटियो श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सांवरिया सरकार के समीर गुप्ता, पारस खेमका, राज चौधरी, यशराज केडिया, गौरव यादुका, शिवम मावंडिया, अशोक केडिया, रंजीत जयसवाल, राहुल यादुका, राज चौधरी, मयूर केजरीवाल आदि लगे हुए है.