बोल बम के नारों से अजगैबीनाथ धाम सहित कच्ची कांवडिया पथ हुये गुंजयमान।
भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन के तीसरे सोमवारी को लेकर रविवार को हजारों डाक कांवडिया ने अजगैबीनाथ के उत्तरवाहिनी गंगा में जल भर कर रिमझिम बारिश होने पर बोल बम के जयकारे लगाते हुये देवघर बैधनाथ धाम के लिये रवाना हुये।साथ ही डाक कांवडियों ने तिरंगा झंडा लहराते हुये बोल बम के नारे लगाते हुए देखे गये।वहीं डोरीगंज के डाक कांवडिया सोरभ कुमार दास ने बताया कि देश में सुख शांति के लिये देवघर बाबा भोलेनाथ के दरबार हाजरी लगाने जा रहे हैं।
इस लिये भारत माता का तिरंगा लहराते हुये बाबा भोलेनाथ को जल चढाने जा रहे हैं।साथ ही बेगूसराय ,बांका सहित अन्य जगहों के महिला एंव पुरुष डाक कांवडियों ने बताया कि 16 से 17 घंटा मे बाबा भोलेनाथ को जल चढाते हैं।हर वर्ष अपने जीवन में सुख शांति के लिये अजगैबीनाथ धाम से जल लेकर देवघर बैधनाथ धाम जाते हैं।इसको लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर गंगा घाट मे एसडीआरएफ कि टिम एंव महिला पुलिस बल एंव पुलिस बल के तैनाती कि गई थी।साथ ही नगर परिषद द्वारा गंगा घाट सहित मेला क्षेत्र मे साफ सफाई अभियान युद्ध स्तर से किये जा रहे थे ।स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा मेला क्षेत्र कि मोनिटरिंग की जा रही थी।