खरीक सरकारी और निजी जमीन अतिक्रमण करने के मामले में आधा दर्जन अतिक्रमणकारियों पर अतिक्रमण हटाने के बावजूद जमीन कब्जा करने ने की बुरी नीयत पन्नी टांग घर बनाने, विरोध करने पर जानलेवा हमला करने और रंगदारी मांगने के आरोप में नवादा निवासी जमीन मालिक अशोक मंडल के बयान पर खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में अतिक्रमण कारी नवादा निवासी शशि भूषण दास, चंदन दास, कुंदन दास,कैलाश दास,अखिलेश दास,सुरेश दास,
समेत 10 अज्ञातलोगों पर सरकारी और निजी जमीन हड़पने,विरोध करने पर रंगदारी मांगने और जानलेवा हमला करने के आरोप में नामजद किया है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर अरे थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पूर्व में न्यायालय के आदेश से जमीन अतिक्रमण मुक्त करा दी गयी थी लेकिन अतिक्रमणकारी पन्नी टांग कर घर बना कर जमीन पर रहने लगे हैं.इस संदर्भ में जमीन मालिक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.