


बिहपुर – मड़वा पश्चिम पंचायत के सहोडी गांव निवासी मोनू कुमार के अपहरण का 14दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मोनू का कुछ नही पता लगा पाई है. इस बाबत भाकपा के अंचल मंत्री हिमांशु कुमार व किसान नेता कामरेड निरंजन चौधरी ने मुख्यमंत्री के नाम बिहपुर बीडीओ को मांग पत्र सौंप कर बच्चा की बरामदगी की मांग किया है.पत्र में कहा है इस केस नामजद आरोपी खुलेआम घूम रहे है.अभी तक एक भी आरोपी गिरफ्तार नही हुआ है.भाकपा नेताओं ने कहा अगर गुरुवार तक मोनू बरामद नही होगा तो हमलोग शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना देंगे.
