नारायणपुर : पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के उद्देश्य से नेशनल मुवमेंट आँफ ओलड पेंशन स्कीम एनएमओपीसी भागलपुर जिला इकाई द्वारा पेंशनर भवन, भागलपुर में जिले मे कार्यरत कर्मचारी शिक्षकों जिसमें मुख्य रूप में बिहार राज्य अराजपत्रित शिक्षक संघ 34540 अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के साथ अन्य संघ के सहयोग से शिक्षक, सहायक शिक्षक, नियोजित शिक्षकगण, शिक्षकेतर कर्मचारी, रेलवे कर्मचारी, कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के कर्मीगण, अस्पताल के.
कर्मीगण तथा जिला DIET के लेक्चरर तथा अन्य विभागों के कर्मीगण शामिल हुए .बैठक में विशेष रूप से बिहार राज्य अराजपत्रित शिक्षक संघ के श्री कनहैया बाबू, जिला अध्यक्ष श्री ब्रजेश कुमार, जिला सचिव शशि कांत शशि एवं जिला उपाध्यक्ष डॉ रूची रानी ने NPS के विरोध मे सभी विभागों के कर्मीगणों से संगठित होकर पुरानी पेंशन योजना के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया गया.
उपस्थित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों, अधिकारियों ने नेशनल मुवमेंट ऑफ ओलड पेंशन स्कीम के नेतृत्व में पुरानी पेंशन योजना पाने के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया. दिनांक 01.09.2022 को नये पेंशन योजना के विरोध में काला दिवस मनाये जाने निर्णय लिया गया. भागलपुर में जिले मे कार्यरत कर्मचारी शिक्षकों जिसमें मुख्य रूप में बिहार राज्य अराजपत्रित शिक्षक संघ 34540 अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के साथ अन्य संघ के सहयोग से शिक्षक, सहायक शिक्षक, नियोजित शिक्षकगण,
शिक्षकेतर कर्मचारी, रेलवे कर्मचारी, कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के कर्मीगण, अस्पताल के कर्मीगण तथा जिला DIET के लेक्चरर तथा अन्य विभागों के कर्मीगण शामिल हुए .बैठक में विशेष रूप से बिहार राज्य अराजपत्रित शिक्षक संघ के श्री कनहैया बाबू, जिला अध्यक्ष श्री ब्रजेश कुमार, जिला सचिव शशि कांत शशि एवं जिला उपाध्यक्ष डॉ रूची रानी ने NPS के विरोध मे सभी विभागों के कर्मीगणों से संगठित होकर पुरानी पेंशन योजना के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया गया. उपस्थित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों, अधिकारियों ने नेशनल मुवमेंट ऑफ ओलड पेंशन स्कीम के नेतृत्व में पुरानी पेंशन योजना पाने के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया. दिनांक 01.09.2022 को नये पेंशन योजना के विरोध में काला दिवस मनाये जाने निर्णय लिया गया.