कावरिया धर्मशाला की देखरेख अब फिर से खुद कांवरिया बाबा की तीसरी पीढ़ी करना चाहते हैं
भागलपुर।सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर जाने वाले श्रद्धालु कटोरिया के समीप कावड़िया धर्मशाला में जरूर रुकते हैं । कावरिया धर्मशाला 40 वर्ष पूर्व कांवरिया बाबा ने श्रद्धालुओं से चंदा मांग कर बनाया गया था । कांवरिया बाबा के पुत्र भोला जयसवाल, छोटी पुत्री शीतल जयसवाल व पुत्र शुभम जयसवाल धर्मशाला पहुंचे और उसकी स्थिति को देखकर उनकी आंखों से आंसू छलक आए।
उन्होंने कहा कि जब से पिताजी की हत्या हुई तब से इसकी देखरेख मां किया करती थे लेकिन मां के गुजरने के बाद इस धर्मशाला को किसी संस्था के द्वारा चलाया जा रहा है जो संस्था कांवरियों से पैसे वसूलती है लेकिन हमलोग चाहते हैं कि अब यह कावरिया धर्मशाला का देखरेख हमलोग खुद से करें और श्रद्धालुओं से उनके इच्छा रुपए स्वरूप जो चंदा मिलेगा उससे इसमें और भी निर्माण कराएं जाएंगे ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो ।उन्होंने कहा कि इसको लेकर हमलोग वहां के विधायक से भी मिलने की कोशिश किए लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई है ।