भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन के 19 दिन जिला प्रशासन के निर्देश पर कांवडियों कि सुरक्षा को लेकर बेरिंकेटिंग लगाने पर स्थानीय ग्रामीणों को बाईपास रोड के जहाज घाट के समिप मोटरसाइकिल नहीं जाने देने पर पुलिस कर्मी द्वारा एक मोटरसाइकिल सवार को जमकर धुनाई करने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किये। वहीं पुलिस कर्मी के पिटाई से घायल हुये मो.समिम कुमार ने बताया कि हमारा घर घाट रोड मे हैं।जो बेरिंकेटिंग लगाने पर हम लोगों को बजार नहीं जाने दिया जाता हैं।
।इसी को लेकर पुलिस कर्मी रामजन्म कुमार ने मुझे जमकर मारपीट करते हुये हजार रुपये कि मांग किये हैं।वहीं पुलिस कर्मी रामजन्म कुमार ने बताया कि हम लोगों ने पिटाई नहीं किये हैं।इसी मामले लेकर जनसंसद के संगरक्षक मौके पर पहुचर कर पुलिस कर्मी को समझाने बुझाने पर मामला शांत कराया गया।तभी जनसंसद के संगरक्षक अजीत कुमार जिला प्रशासन से मांग करते हुये कहा कि स्थानीय ग्रामीणों को कम से कम घर आने जाने के लिये मोटरसाइकिल जाने दिया जाए।नहीं जाने पर घर के काम काज में परेशानी हो रही हैं।प्रशासन का गाडियां जब आ जा सकती हैं।तो स्थानीय ग्रामीणों का मोटरसाइकिल क्यों नहीं आ जा सकती हैं।