नवगछिया में गंगा व कोसी नदी में लगातार वृद्धि से तटवर्त्ती गांव के लोगों में दहशत में हैं। गंगा एवं कोसी के जलस्तर में वृद्धि को लेकर कटिहार के मुख्य अभियंता, भागलपुर के अधीक्षण अभियंता ने अपने कनीय अभियंताओं के साथ तटबंध का जायजा लिया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह छह बजे गंगा नदी का जलस्तर स्पर संख्या सात पर 30.26 मीटर राघोपुर में 30.54 मीटर है। जबकि न्यूनतम जलस्तर 24.00 मीटर और अधिकतम जलस्तर राघोपुर 34.85 एवं इस्माइलपुर -बिंद टोली के स्पर संख्या सात पर 33.50 मीटर है। कोसी नदी मैं मदरौनी में मंगलवार की सुबह छह बजे29.80 मीटर है। नेपाल के तराई क्षेत्र में अधिक वर्षा होने के कारण बैराज से भी अधिक पानी छोड़ने के कारण सभी बांधों पर निगरानी के लिए अलर्ट कर दिया गया हैं। मुख्य अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि फिलहाल कुछ एक जगह पर कटाव व धसान हो रहा है। लेकिन अधिकतर हिस्से में अभी भी नियंत्रण में है।