नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के झल्लुदास टोला एवं ज्ञानीदास टोला में गंगा नदी के भीषण कटाव होने से ग्रामीणों में दहशत हैं। ग्रामीण सुदामा दास, मुकेश दास, गंगा दास, सुनील दास, त्रिवेणी दास बताते हैं कि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से काफी तेजी से कटाव हो रहा हैं। पिछले वर्ष भी इसी तरह कटाव हुआ था। कटाव में 50 से अधिक घर कटकर कोसी नदी में समा गया था। पंचायत के मुखिया गणेशी मंडल कहते हैं कि यहां पर जिस तरह से कटाव रोधी कार्य हुआ है। उससे गांव बचने की उम्मीद नहीं है। फलड फाइटिंग कार्य में भारी अनियमितता है।हम लोगों ने यहां पर सांसद, विधायक एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एवं विभाग के इंजीनियर से कई बार संपर्क कर फ्लड फाइटिंग के कार्य में तेजी लाने की मांग किया था। किंतु उसका कोई साकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया। अधीक्षण अभियंता के द्वारा यहां पर बंबू रोल डालने का निर्देश दिया गया था। किंतु इससे कटाव रूक नहीं रहा हैं।