


नवगछिया:- राजद के प्रदेश महासचिव चक्रपाणि हिमांशु को संगठन मजबूती कार्य के लिए पुलिस जिला नवगछिया का संगठनात्मक चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी वर्ष 2022-2025 के लिए मनोनीत किया गया हैं मौके पर राजद नेताऔ ने खुशी जाहीर किया. वहीं जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान, गोपालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शलैश कुमार, प्रधान महासचिव संजय मंडल, युवा राजद के पूर्व जिलाअध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू, राजद प्रवक्ता विश्वास झा, शुभम यादव,राजद नेता नंदु यादव, धर्मेंद्र यादव ,अशोक कुमार, हिमांशु शेखर झा , हिमांशु यादव , प्रमोद चौबे ,सौगंध साह, गौरव कुमार सहित नेता कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया.
