नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल सभागार में बुधवार को नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल के नेतृत्व में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, नवगछिया डीसीएलआर महेश्वर सिंह मौजूद रहे. मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि वह सभी थाना अध्यक्ष बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा की बैठक में सभी सदस्यों को निर्देशित किया गया है की पहलाम और ताजिया जुलूस में शराब बंदी कानून को देखते हुए,
जुलूस में कोई भी लोग शराब पीकर नहीं घुसेंगे, उन्होंने बताया की जुलूस में डीजे पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध रहेगा, सभी बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया गया है कि जहां पर भी शांति समिति की बैठक आयोजित नहीं हुई है, वहां पर जल्द सभी लोग बैठक करें, वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने पहलाम और ताजिया जुलूस शांति पूर्वक और समय से निकालने की बात कही है, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की बात कही गई है, 107 की कार्रवाई करने का बात सभी थानाध्यक्ष को कई गई है, सभी जगहों दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे, सुरक्षा का पुख्ता व्यवास्था किया गया है.