कोसी पर पुल निर्माण कर रही एफकॉनस कंपनी के पदाधिकारीयों से ली जानकारी
बिहपुर- बुधवार को भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बगजान कोसी तटबंध का जायजा लिया।इस दौरान बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल नवगछिया के कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमार एवं एसडीओ धीरेन्द्र कुमार से कोसी में बाढ़ को विस्तृतजानकारी लिया और बाढ़ से बचाव को दिशा निर्देश भी दिये और किसी भी खतरे से निपटने को लेकर तैयार रहने को कहा.इस मौके पर एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल ,बीडीओ सतीश कुमार , जेई घनश्याम कुमार और संवेदक सुधेस कुमार भी मौजूद थे.हालांकि दो दिनों से कोसी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है.इससे पूर्व डीएम श्री सेन ने हरिओ के त्रिमुहान कोसी घाट से कोसी पर बन रहे पुल व सड़क निर्माणकार्य का जायजा लिया.
ज्ञात हो की कोसी नदी पर बिहपुर से फूलोत (मधेपुरा ) एनएच106 मिसिंग लिंक 30 किलोमीटर में एक हजार करोड़ की लागत से पुल व सड़क का निर्माण मुंबई की एफकॉनस कंपनी करा रही है.पुल व सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद डीएम ने बताया की ब्रिज व दस मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है.इसमें जो भी बाधा था।उसको समाप्त करा दिया गया है।एक मजार है जो सड़क के बीचोंबीच आ रही है.उसको शिफ्ट कराना है.जिसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वस्त कराया है की अगले कुछ दिनों में इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा.इसको लेकर कमिटी से लगातार बातचीत किया जा रहा है.
चूंकि मजार सड़क के बीच ने इसलिये हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी.अगले पंद्रह दिनों में कंपनी को जमीन का पोजीशन दे दिया जाएगा।कुछ निजी जमीन से पेड़ हटाना है.उसको भी इस सप्ताह में हटा दिया जाएगा. इससे पूर्व डीएम दयालपुर स्थित दिव्या मत्स्य बीज हैचरी सह समेकित पार्क पहुंचे.मत्स्य पलक शमशेर सिंह ने मत्स्य बीज ,स्पॉन,अंगुलीका ,मत्स्य आहार ,मेडिसिन आदि के बारे में डीएम को विस्तृत जानकारी दिया एवं मछली के बीज ,लार्वा आदि को भी दिखाया.इस मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार समेत कई मत्स्य पलक मौजूद थे.