बिहपुर थाने में हुई शांति समिति की बैठक
बिहपुर – बुधवार को मुहर्रम को लेकर बिहपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया.बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किया.बैठक में पीएसआई आशुतोष कुमार व उमाशंकर भी मौजूद थे। बैठक मौजूद अखाड़े के खलीफाओं ने अपनी -अपनी बात एवं समस्याओं को रखा .जिस पर उनको कहा गया मुहर्रम के पहले सभी समस्यायों को निपटा दिया जायेगा.वहीं थानाध्यक्ष ने कहा की मुहर्रम शांति एवं भाईचारे के साथ मनायेंगे.
मुहर्रम में डीजे नही बजेगा ,शस्त्र प्रदर्शन नही होगा एवं मुंह में किरासन तेल लेकर खेल करने वाले अखाड़ा को चिन्हित किया जायेगा.मुहर्रम में शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. वहीं शराब पीकर हंगामा करने वालों एवं किसी तरह की गलत अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.बैठक में जिप सदस्य मोइन राइन ,उप प्रमुख एनामुल सरपंच अशोक गोस्वामी ,अलख निरंजन पासवान इरफान आलम,अरशद अली ,फिरोज खान आदि समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.