नारायणपुर -प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के पंचायत भवन बलाहा में बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन एवं सामाजिक न्याय आंदोलन के बैनर तले शनिवार को जगदेव प्रसाद को शहादत दिवस पर याद किया गया.वर्तमान परिदृश्य मेंं जगदेव प्रसाद के विचार व संघर्ष की विरासत को आगे बढ़ाने की जरूरत पर विस्तृत चर्चा की.मौके पर सामाजिक न्याय आंदोलन के गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि जगदेव प्रसाद ने 90 प्रतिशत शोषित बहुजन समाज के सम्मान,हक-अधिकार के लिए लड़ते हुए 5 सितंबर 1974 को शहादत दी.उन्होंने सौ में नब्बे शोषित बहुजनों पर दस के शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी.वे कहते थे-सौ में नब्बे शोषित है,नब्बे भाग हमारा है.धन-धरती-राजपाट में बहुजनों के नब्बे भाग हमारा है. बहुजन के लिए उन्होंने लोगों में हौसला बुलंद की.
कहा कि भाजपा के नेतृत्व में फिर से जीवन के हर क्षेत्र में मनुवादी गुलामी व सवर्ण वर्चस्व मजबूत किया जा रहा है. हमें शहीद जगदेव प्रसाद के विचारों की रौशनी में उनके संघर्ष की विरासत व नारों को फिर से बुलंद करना होगा.वहीं फुले-अंबेडकर युवा मंच नवगछिया के संयोजक अखिलेश रमण ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद ने अपने समय में कहा था कि जनसंघ द्विजवाद का पोषक है.आज वही जनसंघ भारतीय जनता पार्टी के रूप में द्विजवाद को मजबूत कर रहा है.मुसलमानों के खिलाफ घृणा फैलाकर द्विजवाद व सवर्ण वर्चस्व को मजबूत कर रहा है.वहीं बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन के ऋतुराज व संतोष यादव ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद के 90 प्रतिशत शोषितों की एकता को बुलंद करना होगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता गौतम प्रितम व संचालन अनुपम आशीष ने किया एवं जगदेव प्रसाद का नारा बुलंद करने की अपील की जैसे …दस का शासन नब्बे पर, नहीं चलेगा, नहीं चलेगा..सौ में नब्बे शोषित है, नब्बे भाग हमारा है..धन-धरती और राजपाट में, नब्बे भाग हमारा है.मौके पर समाजसेवी सुदामा साह, सुरज पटेल,अंशुमान राज,दीपक पासवान,देवराज दीवान,जयकिशोर,चंद्रशेखर दास, श्रवण कुमार,मुकेश कुमार, देवेन्द्र यादव, जयप्रकाश यादव, भिखो सिंह,सुमित,प्रिंस,सहित अन्य मौजूद थे..