भागलपुर/मिभाष मोदी
भागलपुर।विषहरी पूजा एवं मोहर्रम को लेकर शांति समिति एवं जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में एक बैठक रखी गई,
दोनों पर्वों को शांति व सौहार्द के साथ मनाएं रखने के लिए यह बैठक रखी गई ।बताते चलें कि इस बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबूराम, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, एसपी सिटी लॉयन ऑर्डर, डीएसपी ,एसडीएम ,एडीएम और जिले के कई पदाधिकारी मौजूद थे।
शहरी क्षेत्र के थानेदार में बबरगंज थाना से सिकंदर कुमार, तिलकामांझी थाना से राजरतन , ललमटीया थाना से मिथिलेश कुमार, बरारी थाना से संजय सत्यार्थी , जोकसर थाना से अजय अजनबी, इसाकचक थाना से अशोक कुमार, जीरोमाइल थाना से कौशल भारती सहित कई थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे। साथ ही साथ शहर के हर क्षेत्रों से शांति समिति के कई अधिकारी व कार्यकर्ता भी इस बैठक में उपस्थित थे।
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुहर्रम और विषहरी पूजा लोग शांति और सौहार्द्र से मनाएं जिससे लोगों में मिठास बनी रहे , वहीं एसएसपी बाबूराम ने कहा दोनों त्योहारों को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, अगर किसी तरह की गड़बड़ी की गई तो वैसे शख्स को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।