नवगछिया – भारतीय रेल, एलआईसी, एचपीसीएल, कोल इंडिया, एयर इंडिया, एयरपोर्ट आदि को बेचे जाने पर तुरंत रोक लगाओ, खत्म किए गए पदों पर बिना देरी किए भर्ती करो आदि प्रमुख नारों के साथ इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) के देशव्यापी कार्यक्रम के तहत आज नवगछिया अनुमंडल के सकुचा, गांव इंकलाबी नौजवान सभा ( आरवाईए) के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय के नेतृत्व में ताली और थाली बजाकर मोदी और नीतीश कुमार से रोजगार की मांग की. इस मौके पर मौजूद राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 के चुनाव में देश के करोड़ों करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन मोदी सरकार ने रेलवे,कोल इंडिया, एयर पोर्ट, एयर इंडिया आदि को निजीकरण करके रोजगार के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं.
देश के तमाम संस्थानों को निजी घरानों के हवाले बेच रहे हैं इसके खिलाफ आर – पार की लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है ऑनलाइन पढ़ाई से गरीब – दलितों के बच्चों के पास और छात्र नौजवानों को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने की गारंटी करें नई शिक्षा नीति गरीबों- दलितों और पिछड़ों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने वाली नीति है. इस अवसर पर सभा के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय, विक्रम कुमार, रहीश कुमार, कुमार, अंकज कुमार, अमरेश कुमार, बलमकुंद कुमार, राजा कुमार, मिट्ठू कुमार , हरिदर्शन चिंटू कुमार, छोटू कुमार, कुमोद कुमार, तुषार कुमार, धीरज कुमार, अंबेड कुमार, सहित दर्जनों की संख्या में छात्र – युवाओं ने भाग लिया.