भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर। पूरे सूबे में आज सरपंच संघ की ओर से अपनी ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है, इसी बाबत आज नाथनगर प्रखंड के सरपंच संघ के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समीप अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया वही पंच, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश चौधरी ने बताया कि 2006 से ग्राम कचहरी का चुनाव हुआ है, ग्राम कचहरी सरपंच, पंच इनके साथ सरकार लगातार सौतेला व्यवहार कर रही है ।
ग्राम कचहरी पूरे साल में 2 लाख से 3 लाख केस का निष्पादन करती है, फिर भी सरकार का ग्राम कचहरी के प्रति उदासीन रवैया यह समझ नहीं आ रहा। ग्राम कचहरी के कार्यकर्ताओं से कोई पूछने वाला नहीं है ना ही कोई संसाधन मुहैया कराई जाती है ना ही कोई सुविधा दी जाती है। इस को लेकर सरपंच संघ ने पूरे सूबे के 38 जिलों में अपनी ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर आज एक दिवसीय प्रदर्शन किया है साथ ही प्रदर्शनकारियों का यह भी कहना है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो हम लोग पूरे सुबह से गांधी मैदान पटना में एकत्रित होकर इस्तीफा दे देंगे।