सर्पदंश के मरीजों को अस्पताल में बैठने और उनका ऑब्जर्वेशन करने में अब नहीं होगी कोई परेशानी
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में सर्पदंश के शिकार मरीजों के बैठने के लिए रूम नहीं होने के कारण जहां लोगों को परेशानी होती थी। वही अब उन्हें परेशानियों से निजात मिल जाएगी। आज जीवन जागृति सोसाइटी के द्वारा अस्पताल के इमरजेंसी में एक ऑब्जरवेशन रूम अस्पताल अधीक्षक के सहयोग से चालू किया गया है।
जहां पर सर्पदंश के शिकार मरीजों के बैठने और उनके लेटने का इंतजाम किया गया है। अस्पताल अधीक्षक का भी कहना है कि इससे पहले सर्पदंश के मरीज या सर्पदंश होने की आशंका में आए मरीजों को बैठने की व्यवस्था यहां पर नहीं थी। जिसके कारण मरीजों को परेशानी होती थी। जिसको लेकर सोसाइटी के द्वारा पहल की गई है। जिससे मरीजों को यहां बैठने और उनका ऑब्जर्व करने में कोई परेशानी नहीं होगी।