रंगरा:- शुक्रवार को रंगरा प्रखंड क्षेत्र के महावीर सिंह मदरौनी इंटर स्तरीय विद्यालय चापरहाट विद्यालय में 22- 23 सत्र के लिए एनसीसी कैडेट्स का चयन किया गया. आवंटित 50 सीटों के लिए 33 छात्र एवं 17 छात्राओं का सफलतापूर्वक चयन कर लिया गया. चयन के लिए छात्र छात्राओं को सबसे पहले दौर के साथ-स शारीरिक परीक्षण किया गया. चयन के उपरांत एनसीसी के पदाधिकारियों द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि एनसीसी भारतीय सेना का एक अभिन्न अंग है.
एनसीसी अनुशासन, राष्ट्रप्रेम, समाज सेवा एवं प्रकृति संरक्षण का हमें सीख देता है. एनसीसी के जरिए छात्र-छात्राएं नैतिक एवं शारीरिक विकास कर समाज एवं राष्ट्र की सफलता पूर्वक सेवा कर सकते हैं। अनुशासन ही किसी भी राष्ट्र को महान बनाती है. इस मौके पर एनसीसी के केयरटेकर शिक्षक चंद्र शेखर सुमन ,प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, वरीय शिक्षक मनोज कुमार, चंद्रशेखर कुमार, मोनिका आनंद, चंद्रकला श्रीवास्तव, मीनाक्षी कुमारी ,अर्चना कुमारी, मृत्युंजय झा, ललन कुमार, रोहिन कुमार, लिपिक राजेश कुमार, उमाकांत सिंह, शिल्पा राज के अलावे सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.