33 जिलों से तकरीबन 300 खिलाड़ी पहुंचे भागलपुर, अब्बल आने वाले खिलाड़ी 18 सितंबर को चेन्नई में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के खेल में लेंगे हिस्सा
देसी अखाड़ा के बैनर तले जूनियर एवं सीनियर महिला व पुरुष वर्ग मे बिहार का 23 वां और भागलपुर का पहला प्रतियोगिता हुआ प्रारंभ
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर।देसी अखाड़ा के बैनर तले बिहार स्टेट पावरलिफ्टिंग बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का आयोजन भागलपुर के जैन धर्मशाला में आज दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ हो गया इस चैंपियनशिप में बाहर से आए सभी खिलाड़ियों के लिए रहने एवं खाने की समुचित व्यवस्था की गई है बताते चलें की इस दो दिवसीय आयोजन में जूनियर एवं सीनियर महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग के लिए यह प्रतियोगिता रखी गई है, जो ओपन भागलपुर डिस्टिक के तहत किया जा रहा है।
कार्यक्रम के आयोजक के रूप में पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन ऑफ भागलपुर जिला के तत्वावधान में यह कार्यक्रम किया जा रहा है । समाजसेवी कुणाल सिंह ,सर्राफा व्यवसाई जितेंद्र वर्मा भागलपुर पावर लिफ्टिंग एंड बॉडी बिल्डिंग के सचिव अमित कुमार भारती एवं कोषाध्यक्ष अजीत राणा के अलावे दर्जनों देसी अखाड़ा के सदस्य इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में लगे हुए हैं मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी कुणाल सिंह के अलावे डॉ संजय कुमार भी उपस्थित थे।
समाजसेवी कुणाल सिंह ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में पूरे बिहार के तकरीबन 33 जिला के खिलाड़ी भागलपुर पहुंच गए हैं आज का पहला मैच भी रोमांचक रहा बाहर से आए तकरीबन 300 से ऊपर खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लिए हैं निर्णायक के रूप में पटना से भी रेफरी आ चुके हैं और प्रतियोगिता में अपना अहम भूमिका निभा रहे हैं साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 18 सितंबर को चेन्नई में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता में भी यहां अब्बल हुए खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। वही हीलिंग टच हॉस्पिटल के डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि यह भागलपुर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है जहां बिहार का यह 23 वा और भागलपुर का पहला चैंपियनशिप है यह भागलपुर शहर के लिए गौरव की बात है।