नवगछिया – भाकपा माले नवगछिया प्रखंड कमिटी का 8वां प्रखंड सम्मेलन स्थानीय बिहारी अथिति सदन नवगछिया में किया गया. इस अवसर पर कॉमरेड रामदेव सिंह पुनः सर्वसम्मति से प्रखंड सचिव चुना गया. मौके ओर ही 17 सदस्य नई कमिटी का किया. जिसमें कॉमरेड रामदेव सिंह, गौरीशंकर राय, निरंजन भारती, राधे श्याम रजक, वकील मंडल, रविंद्र मिश्र, प्रमोद मंडल, जयप्रकाश शर्मा, गुरदेव सिंह, मंडल, रविंद्र कुमार रमन,राजेंद्र पंडित, बन्दना देवी, नीतू देवी, रंजीत शर्मा, मनोज शर्मा, प्रवीण शर्मा के नामों की घोषणा की गयी. सम्मेलन की शुरुवात सभी शहीद साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट के लिए मौन रखकर दिया.
उद्धघाटन सत्र की अध्यक्षता कॉमरेड रामदेव सिंह और संचालन कॉमरेड गौरीशंकर राय ने संयुक्त रूप से किया. सम्मेलन के पर्यवेक्षक के रूप में भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य सह ऐक्टू के राज्य सचिव कॉमरेड मुकेश मुक्त मौजूद थे. सम्मेलन का उद्धघाटन करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव विन्देश्वरी मंडल ने कहा की जदयू – भाजपा सरकार के वि गत 17 वर्षों के शासन में मानव विकास के सुचकांक के सभी पैमानों पर बिहार की स्थिति बद से बदतर हुई है. सम्मेलन को प्रमुख़ रूप से सम्बोधित किए राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया
के नगर अध्यक्ष तनवीर अहमद, गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्यासी शैलेश कुमार, आपदा प्रकोष्ठ राजद के जिला अध्यक्ष अशोक जी, डॉ गणेश यादव, आजाद हिन्द मोर्चा के संयोजक भाई राजेंद्र यादव, भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य रणधीर यादव, सुधीर यादव ऐपवा जिला सचिव रेणु मंडल, आदि ने सम्बोधित किया.