बिहार सरकार की फसल सहायता योजना किसानों को खूब भा रही है। बाढ़ ने उत्तर बिहार की खेती को चौपट कर दिया। दक्षिण बिहार के किसान भी अब सूखे की आशंका से परेशान हैं। लिहाजा इस साल योजना के तहत आवेदन करने वाले किसानों की संख्या ने नया रिकार्ड बना दिया।
खास बात यह है कि रैयत से ज्यादा गैर रैयत किसानों की रूचि योजना में दिख रही है। इस वर्ष खरीफ के लिए 39 लाख 24 हजार किसानों ने आवेदन किया है। इसमें गैर रैयत किसानों की संख्या 22.44 लाख है।
तीन बार तारीख बढ़ाई गई
सहकारिता विभाग ने इस योजना के लिए आवेदन की तारीख तीन बार बढ़ाई। 31 अगस्त को आवेदन की समय सीमा समाप्त हो गई। उसके बाद जो आंकड़ा सामने आया है कि उससे साफ है कि देश में पहली बार किसी राज्य सरकार ने बीमा की जगह फसल सहायता योजना शुरू की तो, किसानों ने इसे हाथो-हाथ लिया।