सैकड़ों कावड़िया बरारी घाट से जल भर कर बासुकीनाथ धाम के लिए हुए रवाना
भागलपुर /निभाष मोदी
भागलपुर। सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर पूरा भागलपुर शहर हर हर महादेव, बोल बम के जयकारों से गुंजायमान रहा। भागलपुर के कई गंगा घाटों पर श्रद्धालु गंगाजल भरकर बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए रवाना हुए। सभी शिवभक्त कांवरियों की सुविधा के लिए कई संस्थानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, वही युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव ने कांवरियों के लिए कई विशेष व्यवस्थाएं कर रखी थी । कांवरियों को राह में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर सेवा कार्य किए जा रहे थे ।
सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर रविवार को भागलपुर में एक शानदार नजारा भोलानाथ पुल के पास देखने को मिला। जहां पैदल यात्रा कर रहे कांवरियों की सुविधा के लिए युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव द्वारा सड़कों पर कई किलोमीटर तक मैं बिछाया गया था जिस पर पैदल यात्रा कर काबरिया भगवान शिव को जलाभिषेक करने जाते दिखे वहीं समाजसेवी विजय कुमार यादव ने कहा कि कांवरियों की सेवा पुण्य का काम है पैदल यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को सड़कों पर चलने में कोई परेशानी ना हो.
और वह अपनी यात्रा आसानी से कर सके इसके लिए शहरी इलाके में कई किलोमीटर तक मैंने मैट बिछाने का कार्य किया उन्होंने यह भी कहा कि मेरे संस्थान के द्वारा कई स्थानों पर सेवा शिविर भी लगाया गया है जहां कांवरियों को फल जूस गर्म पानी एवं दवाइयों का निशुल्क वितरण किया जा रहा है वही कांवरियों की सुविधा हेतु सभी तरह के सुंदर इंतजाम किए गए हैं वही लोगों ने युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव के कार्य से खुश होकर उनकी प्रशंसा करते दिखे।