अजगैबीनाथ धाम उत्तरवाहिनी गंगा घाट से स्नान कर कांवड़ लेकर कांवड़ियों चले बाबा के दरबार।
शिव भक्तों कांवड़ियों का मनोकामना पूर्ण होने पर अपने पुत्र पुत्री को कांवड़ में बैठा कर चले बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने, बताते चलें कि मुंगेर जिला के खडकपुर टेटिया बंबर के मिल्की गंगटा निवासी दयाशंकर सिंह ने बताया 10 साल पूर्व अजगैबीनाथ धाम उत्तरवाहिनी गंगा घाट से जल लेकर बाबा बैजनाथ धाम में पुत्र के लिए मन्नत मांगे थे। बाबा भोलेनाथ मेरे मनोकामनाएं पूर्ण होने से हम सभी परिवार, सहित एक पुत्र और एक पुत्री को कांवड़उउ में बैठा बाबा भोलेनाथ बैधनाथ धाम पैदल यात्रा कर बाबा भोलेनाथ को जल चढाएंगे।
साथ ही दयाशंकर सिंह ने कहा, बाबा भोलेनाथ सभी का सुनते है। वहीं बच्चे के माता निशा देवी ने बताया कि बाबा भोलेनाथ हमारी मनोकामनाएं पूर्ण करने पर बच्चों को कांवर मे लेकर बाबा भोलेनाथ को जल चढाएंगे। साथ ही रेलवे विभाग के चंदेश्वर राय कांवडिया दरभंगा जिला के जे.पी. चौक के रहनेवाले ने बताया कि मन मे इच्छा जगा तो मैं अपने बच्चों को कांवर में लेकर सपरिवार अजगैबीनाथ धाम से पैदल बैधनाथ धाम के लिये पैदल बाबा भोलेनाथ को जल.
चढाने जा रहे।जो हमारे पुत्र संकक्षम कुमार एंव पुत्री सरवेक्षा कुमारी को कांवर मे लेकर.देवघर जा रहे हैं।बच्चे के माता खुशबू कुमारी ने बताया कि हमारे पांच बच्चे हैं।भरत राय धन्नु राय,सकक्षम राय,साक्षी कुमारी,सरवेक्षा कुमारी हैं।हमारे बहन सुनीता देवी हैं।जो हमारे पति चंदेश्वर राय के साथ मिलकर कांवर मे अपने दो बच्चों के साथ सपरिवार देवघर बैधनाथ धाम जा रहे है।बाबा भोलेनाथ हम सबो कि मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।इस लिये सपरिवार देवघर बैधनाथ. धाम जाते रहते हैं।