बिहपुर – गंगा व कोसी के मध्य मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मेंं अंतिम सोमवारी को जल अर्पित करने रविवार को बोलबम के जयकारा लगाते एवं डीजे की धुन पर नाचते बिहपुर से ट्रेन एवं बस से डाकबम ,बाइक बम , दांडी बम एवं साधरण बम अगुवानी गंगा घाट ( सुल्तानगंज ) रवाना हुये.जो सोमवार की अहले सुबह से ब्रजलेश्वरधाम मड़वा पहुंच कर देवाधिदेव महादेव को जल अर्पित करेंगे।वहीं अगुवानी गंगा घाट से.
सरपंच प्रतिनिधि गोपाल चौधरी ,प्रेमशंकर,मोनू ,प्रिंस ,लल्ला बाबा ,विक्की ,राजा ,शंकर ,सोनू ,संभव ने बताया की देर शाम यहां करीब 40हजार से अधिक डाकबम गंगा घाट पर पहुंच चुके है. जो गंगा स्नान कर ब्रजलेश्वरधाम में जलार्पण करेंगे.इधर सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर मंदिर को फूलों से सजाया गया हैं.सोमवारी को लेकर मंदिर मेंं चौकस व्यवस्था किया गया है.मंदिर के गर्भगृह मेंं महिला एवं पुरुष शिवभक्तों को अलग -अलग प्रवेशद्वार से प्रवेश कराया जाएगा।गर्भगृह मेंं रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था किया गया है।मंदिर पहुंचने वाले कांवरियों की सेवा ,सुरक्षा ,शौचालय , पेयजल एवं वाहन पार्किंग की व्यवस्था किया गया है.कांवरियों की सुरक्षा को लेकर झंडापुर ओपी की पुलिस मंदिर परिसर मेंं रहेंगे.