नवगछिया – रविवार को रंगरा थाना क्षेत्र के तीन टंगा दियारा उत्तर पंचायत अंतर्गत सिमरिया गांव स्थित मकई के खेत में बड़ी संख्या में पुलिस बलों के साथ की गई छापेमारी के दौरान दर्जनभर अवैध देसी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. नवगछीया एसपी स्वपना जी मेश्राम के निर्देश पर की गई छापामारी दल का नेतृत्व नवगछीया डीएसपी दिलीप कुमार कर रहे थे. पुलिस छापेमारी के दौरान मौके से भारी मात्रा में हजारों लीटर निर्मित एवं अर्ध निर्मित शराब के साथ साथ शराब बनाने वाली उपकरण को बरामद किया गया है. वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की घेराबंदी देख शराब माफिया एवं शराब फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर भी समीप के नदी में कूदकर भाग निकले.
पुलिस छापेमारी एवं भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने वाले फैक्ट्री के भंडाफोड़ से शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने लगभग 100 की संख्या में खाली प्लास्टिक गैलन, गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर, शक्कर का खाली टीन, 2 कुंटल महुआ, प्लास्टिक बाल्टी, प्लास्टिक जार आदि बरामद किया है. छापेमारी दल में इंस्पेक्टर मारकंडेय सिंह, इंस्पेक्टर भारत भूषण, रंगरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार राम, सहायक अवर निरीक्षक हरेंद्र राम, राधेश्याम सिंह, एक्साइज विभाग के सब इंस्पेक्टर धन श्री बाला, नीतीश कुमार के अलावे आधे दर्जन सैफ जवानों के साथ साथ लगभग दो दर्जन पुलिस बल शामिल थे.