- बेगूसराय बीआरसी रिफाइनरी एसबीआई बैंक में सहायक प्रबंधक था मृतक
- बेगुसराय से भागलपुर जाने के क्रम में अपराधियों ने ब्रांच मैनेजर को मारी गोली
- मृतक का पैतृक घर मधेपुरा में, पिता मधेपुरा न्यायालय के हैं लोक अभियोजक
- हत्या का कारण अस्पष्ट, मृतक की पत्नी के बयान पर अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज
नवगछिया – शनिवार को देर रात झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर दयालपुर रेलवे ओवरब्रिज से 300 मीटर पश्चिम दिशा की ओर अज्ञात अपराधियों ने बेगूसराय एसबीआई बीआरसी ब्रांच में कार्यरत मधेपुरा निवासी सहायक शाखा प्रबंधक 50 वर्षीय अजंत कुमार चौधरी उर्फ केनेडी की गोली मारकर हत्या कर दी है. अजंत कुमार बेगुसराय से भागलपुर अपने मोटरसाइकिल से जा रहे थे. जानकारी मिली है कि अपराधियों ने अजंत चौधरी को पीठ पर बायीं तरफ एक गोली मारी है. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो जाने की बात सामने आ रही है. घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है और परिजनों से पूछताछ भी की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की तो दूसरी तरफ पुलिस ने रविवार को दोपहर तक शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. घटना का कारण अभी अस्पष्ट है. मृतक की पत्नी डेजी देवी के बयान पर झंडापुर ओपी थाना में अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. मालूम हो कि मृतक का पैतृक आवास मधेपुरा जिले के रामनगर श्रीनगर गांव में है तो दूसरी तरफ मृतक के पिता इंद्रकांत चौधरी मधेपुरा न्यायालय में लोक अभियोजक हैं और वे मधेपुरा शहर के जगजीवन पथ वार्ड नंबर 13 के निवासी हैं. परिजनों ने बताया कि मृतक अजंत चौधरी अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ भागलपुर के तिलकामांझी शीतला स्थान स्थित एक मकान में किराए पर रहते थे. मृतक के परिजनों का कहना है कि अजंत ज्यादातर बेगूसराय में ही रहते थे और प्रत्येक शनिवार को भागलपुर आते थे और फिर सोमवार को पुनः बेगुसराय चले जाते थे.
मृतक की पत्नी डेजी देवी ने बताया कि शनिवार की रात 10:00 बजे अजंत ने
फोन कर बताया था कि वह साहेबपुर कमाल में है. वह भागलपुर आ रहा है, इसलिए खाना बना कर रखना. इसके बाद जब रात्रि 12:00 बजे तक अजंत घर नहीं आए तो परिजन लगातार उनके मोबाइल पर कॉल करते रहे. बराबर कॉल रिसीव नहीं होने पर परिजनों ने रात्रि दो बजे अजंत के मोबाइल पर वीडियो कॉल किया तो अजंत के मोबाइल को झंडापुर ओपी पुलिस ने रिसीव किया और जानकारी दी कि अजंत अब इस दुनिया में नहीं रहा. पुलिस की सूचना मिलते ही परिजन फौरन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. इधर पुलिस पूछताछ और छानबीन में स्पष्ट हुआ है कि देर रात करीब 12:00 बजे अजंत बिहपुर बस स्टैंड पर रुके थे. यहां पर उसने रेवड़ी खायी और पुनः भागलपुर के लिये रावना हो गए. इस बीच झंडापुर पुलिस का गश्ती वाहन गश्त भी कर रहा था. गश्ती वाहन को नवगछिया की ओर से आ रहे एक ट्रक चालक ने सूचना दी कि बगड़ी पुल के समीप कोई मोटरसाइकिल चालक एक्सीडेंट कर गया गया है.
पुलिस का गश्त करने वाला वाहन तुरंत घटना स्थल पर पहुंचा तो देखा कि सड़क पर अजंत का शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव के पास मिले मोबाइल से परिजनों से संपर्क करना चाहा लेकिन मोबाइल लॉक होने के कारण संपर्क नहीं हो पाया. रात्रि करीब दो बजे जब परिजनों ने वीडियो कॉल किया फिर जाकर पुलिस में घटना की जानकारी परिजनों को दी. पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने अजंत के मोटरसाइकिल चलाने के क्रम में ही उसके पीठ पर गोली मारी है. गोली लगते ही वह असंतुलित हो कर गिर गया है. जिससे उसके शरीर के दूसरे हिस्से में भी चोटें आयी है. अजंत का मोबाइल, वॉलेट और अन्य सामान पूरी तरह से सुरक्षित है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अजंत की हत्या अपराधियों ने साजिश के तहत की है. दूसरी तरफ परिजनों की जानकारी में अजंत का कोई भी ऐसा दुश्मन नहीं था कि वह उसकी हत्या कर दे. अजंत बेगुसराय में दो साल से कार्यरत था. इससे पहले वह भागलपुर स्थित एसबीआइ के एक ब्रांच में कार्य कर चुका था. मृतक के पिता मधेपुरा न्यायालय के लोक अभियोजक इन्द्रकांत चौधरी ने कहा कि उनकी जानकारी में अजंत की किसी से दुश्मनी नहीं थी. बात सामने आ रही है कि अपराधी बेगुसराय से ही अजंत का पीछा कर रहे थे. बगड़ी पुल के समीप सुनसान स्थान देख कर अपराधियों ने अजंत की हत्या कर दी.
पुलिस पदाधिकारी ने कहा
नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहां की प्रथम दृष्टया घटना को देखने से प्रतीत होता है कि अपराधियों ने ब्रांच मैनेजर को पीछे से दाएं तरफ गोली मारी है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. परिजनों से पूछताछ जारी है. घटना का उद्भेदन कर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.