- सभी बिंदुओं को ध्यान में रख कर पुलिस ने शुरू की छानबीन
- बेगुसराय से ही बैंक मैनेजर के पीछे लग गए थे अपराधी !
नवगछिया – बैंक मैनेजर अजंत कुमार चौधरी उर्फ केनेडी की हत्या का लिंक बेगुसराय, मधेपुरा या फिर भागलपुर से हो सकता है. तीनों शहरों के कनैक्शन को ध्यान में रखकर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. सबसे पहली प्राथमिकता बेगुसराय को दी जा रही है. क्योंकि अजंत ने पिछले दो वर्षों में सबसे अधिक समय बेगुसराय में ही व्यतीत किया था. परिजनों के अनुसार अजंत 02 अगस्त 2017 से बेगुसराय में कार्यरत थे. बेगुसराय में अजंत कहां रहते थे ? क्या बैंकिंग कार्य में किसी से मतभेद था ? या व्यक्तिगत रूप से किसी से कोई मतभेद था ? इन सब बातों का पुलिस पता लगाएगी. सूत्रों के अनुसार वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर नवगछिया पुलिस की टीम बेगुसराय, मधेपुरा, भागलपुर छानबीन के लिये जाने की तैयारी कर रही है. इसके लिये बाकायदा पुलिस एक टीम का गठन करेगी. मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अजंत ने अपने बैंकिंग करियर में गुजरात के कई ब्रांचों के अलावा सहरसा, भागलपुर, बेगुसारय में कार्य कर चुका था. ऐसे में संभावना है कि हत्या का लिंक किसी भी कार्य क्षेत्र में हो सकता है. दूसरी तरफ यह बात भी सामने आ रही है कि लूट के क्रम में अपराधियों ने बैंक मैनेजर की हत्या कर दी है. लेकिन इस बात पर कई सवाल खड़े हो जाते हैं. अगर अपराधी लूट के इरादे से हत्या करते तो निश्चित रूप से अजंत की हत्या के बाद अपराधी उसका सारा सामान लूट ले जाते लेकिन शव के पास अजंत का सारा सामान सुरक्षित मिला है. परिजनों के अनुसार जितने सामानों की बरामदगी हुई है अमूमन उतना सामान लेकर ही अजंत चलते थे. सवाल यह भी है कि अगर अजंत की हत्या लूट के क्रम में हुई है तो क्या अजंत के पास और भी कुछ कीमती वस्तु या बड़ी मात्रा में नकदी थी ? जिसे लूटने में अपराधी कामयाब हो गये ! पुलिस इस बिंदु पर भी छानबीन कर रही है.
आसपास के सीसीटीवी फुटेज में मिल सकता है हत्यारों का सुराग
नवगछिया स्थित टोल प्लाजा, बिहपुर और खरीक के पेट्रोल पंपों के सिसिटीभी फुटेज में अपराधियों का सुराग मिल सकता है. पुलिस आप पास के इलाकों के इन सिसिटीभी फुटेज को खंगालना शुरू भी कर दिया है. आशंका है शनिवार की रात जब अजंत बिहपुर बस स्टैंड पर रुके होंगे तो अपराधी बिल्कुल उसके आप पास रहे होंगे और उस वक्त बस स्टैंड पर कई लोग भी मौजूद होंगे. पुलिस ने स्टैंड पर मौजूद कुछ दुकानदारों से पूछताछ भी की है. दूसरी तरफ जिस जगह पर हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया है वहां पिछले दस वर्षों में कई चर्चित वारदातों को अपराधियों ने अंजाम दिया है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि रात हो या दिन यह स्थल निर्जन रहता है. यहां पर सड़क यू टर्न है ऐसे में उक्त स्थल पर क्या हो रहा दूर से कोई देख भी नही सकता है. ऐसे में बैंक मैनेजर की हत्या का कनैक्शन बेगुसारय से ही क्यों हो, उसमे नवगछिया के प्रोफेशनल शूटरों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है. आशंका यह भी है कि हत्या में अजंत के कुछ वैसे करीबी भी संलिप्त हो सकते हैं जो यह जानते थे कि वह हर शनिवार को भागलपुर अपने परिवार से मिलने जरूर जाता है.
अंतिम बार कहा – खाना बना कर रखना
बैंक मैनेजर अजंत ने दस बजे रात्रि में बेगुसारय के साहेबपुर कमाल से अपने घर अंतिम बार फोन किया था, खाना बना कर रखना आ रहा हूं. खाना तैयार था लेकिन अजंत नहीं आये. अंततः उसी फोन से सूचना आयी, अजंत अब इस दुनियां में नहीं है. अजंत की पत्नी डेजी देवी बेसुध थी. घटना स्थल पर वह लगातार उसके शव को निहारे जा रही थी. बीच बीच मे वह फफक कर रो पड़ती थी. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में अजंत की पुत्री स्वीटी अपने पिता के जूतों को सीने से लगा कर फफक कर रो रही थी. पुत्र राहुल का भी बुरा हाल था. अजंत को दो संतानें हैं. स्वीटी 17 वर्ष की है तो राहुल 15 वर्ष का है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में अजंत के पिता मधेपुरा न्यायालय के लोक अभियोजक इन्द्रकांत चौधरी भी पहुंच गए थे. पुत्र की मौत के बाद वे गहरे सदमे में थे. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उसके पुत्र की किसी से दुश्मनी नहीं थी. मालूम हो कि अजंत अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. दूसरे नंबर का भाई जयंत चौधरी मधेपुरा के रामनगर श्रीनगर में मेडिकल व्यवसायी है तो सबसे छोटा भाई अलीपुर द्वार के एक स्टेशन पर एसएस हैं. मृतक का ननिहाल बिहपुर के ही भ्रमरपुर गांव में है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के मामा अखिलेश झा और मुकेश झा मौके पर पहुंच गए थे.
नवगछिया एसपी ने कहा
नवगछिया की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने कहा कि हत्या के तौर तरीकों से स्पष्ट है कि हत्या लूट के लिये नहीं की गयी बल्कि यह साजिशन हत्या है. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गयी है. सीसीटीभी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस की एक टीम को बेगुसारय भेजने की तैयारी की जा रही है. कई लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.