भागलपुर सुलतानगंज मे मुहर्रम को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ताजीया एंव निशान का जुलूस निकाला गया।इस दौरान दिलगौरी, कासीमपुर, नवादा, कोलगामा, मिर्जापुर, कमरगंज, जहांगीर, मसदी,मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने अपने ईमामबडा से ताजीया निशान जुलुस ढोल बाजा गाजा के साथ निकालते हुये रहमत पिर दरगाह पर फातीहा करते हुये लाठी डंडे एंव तलवार बाजी का कर्तव्य दिखाते हुये पुरे नगर भ्रमण करते हुये बडी शाही मस्जिद पर देररात पहलाम करते हुये देश मे सुख शांति एंव अपने जीवन मे सुख शांति के लिये दुआएँ मांगे गए।
इसको लेकर निर्वतमान सभापति नीलम देवी द्वारा निःशुल्क सेवा शिविर लगाए गये थे।जिसमें हजारों मुसलमान भाईयों को नेबु पानी, सरवत निःशुल्क सेवा प्रदान किये जा रहे थे।साथ ही स्थानीय पुलिस पदाधिकारी सह थानाध्यक्ष लाल बहादुर के द्वारा मुहर्रम जुलुस मे कडी सुरक्षा व्यवस्था कि गई थी।सभी जुलूस मे अलग अलग पुलिस पदाधिकारी कि तैनाती किये गये थे।जिसमें दिलगौरी जुलुस मे महिला इस्पेक्टर सोनी.किरण कि तैनाती.
किये थे।किरण सोनी.द्वारा पुलिस बल,महिला पुलिस बल के साथ जुलूस कि मोनिटरिंग करते हुये शांतिपूर्ण तरह से शाही मस्जिद मे पहलाम करवाएं गये। ।इस दौरान वार्ड पार्षद बिबि गुलशन आरा,शहनवाज काजमी,नोमान आंसारी, कालु अंसारी, ईमरान अंसारी, डॉक्टर जमील अकतर,अफताफ आलम,गया अंसारी ,सलीम अंसारी, जुल फकार अंसारी,सहित इत्यादि मुस्लिम समुदाय के लोग मौजुद थे।