भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर, आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा शहर के कई चौक चौराहों से गुजरते हुए लोगों को देशभक्ति का जज्बा पैदा करने एवं राष्ट्र के नाम तिरंगा लगाने के लिए जागरूक करते हुए वीर शहीदों की याद में तिरंगा निशान यात्रा का आयोजन किया गया। यह निशान यात्रा गौशाला से चलकर स्टेशन चौक होते हुए कई चौक चौराहों पर लोगों को जागरूक करते देखा गया ।
वही आजादी का अमृत महोत्सव पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के लालू शर्मा ने कहा कि हम लोगों के लिए दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ , सकरात, होली वगैरा पर्व से कहीं भी कम नहीं है। देश का संविधान हमारे लिए गीता ग्रंथ कुरान पुराण ,बाइबल से कम नहीं है । हम स्वतंत्र राष्ट्र के निर्विक नागरिक पूरी धरती की स्वतंत्रता के लिए आज शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए वीर शहीदों की याद में तिरंगा निशान यात्रा निकाला गया वही इस कार्यक्रम में दर्जनों कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा लिए लोगों को जागरूक करते दिखे।