


ढोलबज्जा: बुधवार को कदवा ओपी थाना की पुलिस ने मिलन चौक पर से एक लावारिश मोटरसाइकिल बरामद किया है. बरामद की गई मोटरसाइकिल उजले रंग की अपाचे बीआर- 10 एस 0266 है. जिसे कदवा पुलिस ने उठा कर थाना लाया हैं. स्थानीय लोगों ने चोरी की बाइक होने की बात कह रहे हैं. लोग बता रहे थे कि चोरों को पुलिस का भनक लगने के बाद बाइक चोर कहीं भाग गए होंगे. कदवा एएसआई अनिल कुमार रविदास ने बताया कि- मोटरसाइकिल किसका है पता नहीं चल पाया है. इसके मालिक का पता लगाया जा रहा है.
