


नवगछिया – कुर्सेला एनएच 31 चौक पर एक अज्ञात वाहन के धक्के से कदवा के बेलसंदी निवासी भाजपा नेता वजीर अली के पुत्र मोइन नदाफ की मौत हो गयी है जबकि वजीर अली गंभीर रूप से घायल हैं. स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है कि हादसे के बाद पिता पुत्र के इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागज लाया गया, जहां इलाज के क्रम में पुत्र मोइन की मृत्यु हो गयी और उसके पिता का इलाज किया जा रहा है. इधर मोइन का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
