भागलपुर/ निभास मोदी
भागलपुर,पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगाकोठी, चंपानगर के विशाल सभागार में विद्यालय के भैया बहनों द्वारा रक्षाबंधन पर्व उल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विभाग सह प्रमुख विनोद कुमार ,प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक एवं शिशु मंदिर प्रभारी प्रधानाचार्य जीतेंद्र प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अरुण से पंचम तक के भैया बहनों द्वारा घर से राखी एवं मिठाई ला कर बहनों ने भैया की कलाई पर राखी बांधी रोढी चंदन से तिलक किया तथा मिठाई खिलाकर कार्यक्रम को उत्साह पूर्वक मनाया।
पेड़ पौधों में रक्षा सूत्र बांधकर प्रकृति के प्रति रक्षा एवं स्नेह का भाव दिखाया ।
विभाग सह प्रमुख विनोद कुमार ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व भाई बहन के स्नेह का प्रतीक है और ईश्वरी रक्षा पाने की श्रेष्ठ विधि है।
प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने कहा कि रक्षाबंधन त्योहार भाई बहन के एक दूसरे के प्रति स्नेह को दर्शाता है। आज के समय में भी हर हिंदू भाई के हृदय में अपनों से राखी बंधवाने का उतना ही महत्व और आधार है जितना कि प्राचीन काल में था।
जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व भाई-बहन के स्नेह के साथ-साथ सामाजिक बंधन को मजबूत करता है। राखी बांधने के साथ बहने अपने भाई की कुशलता की कामना करते हैं। यह उत्सव प्यार समर्थन दोस्ती और सहयोग की भावना को कायम रखता है।
विद्यालय की आचार्या (दीदी जी) सुप्रिया कुमारी, अंजू रानी, ललिता झा, कविता पाठक, रेनू कुमारी द्वारा विभाग सह प्रमुख विनोद कुमार, प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक, प्रभारी प्रधानाचार्य जितेंद्र प्रसाद, मनोज तिवारी, शशि भूषण मिश्र ,उपेंद्र प्रसाद साह, अभिजीत आचार्य ,सुबोध झा, सुबोध ठाकुर, संजीव ठाकुर, नरेंद्र कुमार , दीपक कुमार,गोपाल प्रसाद सिंह को तिलक लगाकर राखी बांधा गया। कार्यक्रम में सेवक सेविका के साथ साथ चालक उपचालक को भी रक्षा सूत्र भैया बहन एवं आचार्या द्वारा बांधा गया। अंत में कल्याण मंत्र के साथ विभाग सह प्रमुख विनोद कुमार द्वारा कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।