भागलपुर / निभाष मोदी
भागलपुर। राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा को लेकर देश की जनता के बीच देशभक्ति की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा आज 75 मीटर लंबा तिरंगा ध्वज शोभा यात्रा पूरे शहर में भ्रमण किया गया, यह तिरंगा यात्रा लाजपत पार्क मैदान से निकलकर खलीफाबाग चौक होते हुए कोतवाली चोंक, स्टेशन चौक, वैरायटी चौक, घंटा घर चौक होते हुए लाजपत पार्क मैदान में समाप्त हुआ।
75 मीटर के इस तिरंगा शोभा यात्रा की अगुवाई भारतीय जनता पार्टी के भागलपुर इकाई के जिलाध्यक्ष रोहित पांडे करते दिखे वहीं इस कार्यक्रम में शहर के कई शिक्षाविद ,समाजसेवी व व्यबसाई वर्ग के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह तिरंगा यात्रा भारतीय धर्मनिरपेक्षता को दर्शाते हुए हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के भाईचारे को चरितार्थ करता दिखा।
रोहित पांडे ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरे भारतवर्ष में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा को लेकर लोगों को जागरूक करना है और लोगों से अपील करनी है कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा झंडा जरूर लगाएं।