रक्षाबंधन भाई बहनों का एक पवित्र त्योहार है और यह वर्षों से चली आ रही है जिसमें बहनों द्वारा रक्षा सूत्र भाई के कलाई पर बांध कर उनके सुखमय मंगलमय जीवन की कामना करती हैं वहीं भाई भी बहन को उसके उसका हमेशा साथ देने एवं उसके सुरक्षा का वचन देता है उक्त बातें नवगछिया के प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित रक्षाबंधन महोत्सव पर विद्यालय के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार सुमन ने कहा । उन्होंने मौके पर सर्वप्रथम सभी शिक्षिकाओं एवं महिला कर्मियों से राखी बांधी बनवाई । मौके पर सभी शिक्षिकाओं एवं महिला कर्मियों ने सभी शिक्षक व पुरुष कर्मचारी के कलाई पर राखी बांधी । उपस्थित बहनों को संबोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार सुमन ने कहा कि नवगछिया के बहनों के लिए भी एक उपहार होगा नवगछिया बाजार क्षेत्र में कई समस्याएं रहती है लेकिन एक बाजार क्षेत्र में महिला शौचालय की व्यवस्था नहीं रहना कहीं ना कहीं दुखित है । नवगछिया की बहनें भी उस समय लज्जित होती है जब व्यवस्थाएं नहीं होती है । उन्होंने कहा कि उनके पद ग्रहण करने के बाद नवगछिया में महिलाओं की सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष जोर दिया जाएगा । वहीं मौके पर विद्यालय में आयोजित रक्षाबंधन महोत्सव सभी बहनों ने रक्षा सूत्र बांधने के बाद सभी भाई का मुंह मीठा कराया । मौके पर विद्यालय के प्राचार्य के अलावे सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे .