भागलपुर/ निभाष मोदी
इस साल के तीसरे राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं एसएससी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया
भागलपुर, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर आज पूरे भारतवर्ष में इस साल का तीसरा राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित किया गया उसी बाबत का भागलपुर व्यवहार न्यायालय में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भागलपुर के व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवकुमार मिश्र, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
साल का यह तीसरा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। एक तरफ जहां देश आजादी के 75 में अमृत महोत्सव को मना रहा है कुछ भी लोक अदालत को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लोक अदालत के दौरान बैंक ,बिजली, श्रम विभाग, महिला हेल्पलाइन, बीएसएनल ,जमीनी विवाद सहित अन्य मामलों को लेकर आज लोक अदालत में सैकड़ों मामले निष्पादित किए गए। निष्पादन के लिए भागलपुर व्यवहार न्यायालय में अट्ठारह नवगछिया मे 6 और कहलगांव में एक,कुल 25 बेंच बनाए गए थे। जिसमें फरियादी अपने मामलों का निष्पादन कराते दिखे। वहीं कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी लोक अदालत को लेकर मौजूद थे। वही प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।