नारायणपुर : प्रखंड के पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाला.यज्ञ स्थल से 501 कुमारी कन्या व महिलाओ ने शोभा यात्रा को कथावाचिका उज्जैनवासी बर्षा नागर के नेतृत्व में निकला जो नारायणपुर, मधुरापुर बाजार होते बलहा घाट में जलभर कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंचा.आयोजन समिति सदस्य प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव ने बताया कि कथा दो बजे से शाम छः बजे तक होगा.कथा का समापन बीस अगस्त को होना है.
कथा मंच का उद्घाटन पूर्व उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन व बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने फीता काट कर किया.उद्योग मंत्री ने कहा कि अध्यात्म से जुङकर मनुष्य को शांति मिलती है. जन्माष्टी मेला 19 अगस्त से शुरू होगा.जिसमें रात को स्थानीय कलाकार द्वारा नाटक होगा,20 व 21 अगस्त को आखाङा तथा 22 अगस्त को मटकाफोङ प्रतियोगिता के साथ विसर्जन होगा. मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष रणविजय यादव, नगरपारा उत्तर पंचायत के मुखिया गुड्डू यादव, दुर्गेश कुमार सोनू, शशिभूषण यादव, अशोक कुमार यादव, दिनेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.