सैकड़ों सामाजिक संस्थाओं ने किया इसमें अपना सहयोग
भागलपुर /निभाष मोदी
भागलपुर, राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा को लेकर देश की जनता के बीच देशभक्ति की जज्बा बढ़ाने एवं राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भागलपुर में तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर जिला स्कूल प्रांगण भागलपुर से विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आकर्षक एवं विशाल झांकी यात्रा का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा आयोजन समिति भागलपुर के द्वारा किया गया। अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा के तहत झांकी में भारत माता , अंग जनपदीय धरोहर की लोक गाथा बिहुला विषहरी, छठ पर्व, अजगैबीनाथ धाम की कावड़ यात्रा, मंजूषा कला ,भगत सिंह के अलावे कई स्वतंत्रता सेनानियों की झांकियां के साथ-साथ कई आकर्षक झांकियां देखने को मिली । वहीं दूसरी ओर भागलपुर की कई सामाजिक संस्थानों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।
इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के संयोजक संतोष कुमार के अलावे राजीव कांत मिश्रा हेमशंकर शर्मा सैयद शाह फखरे आलम डीपी सिंह एनके यादव श्रवण बाजोरिया जियाउर रहमान कमल जयसवाल भोला मंडल हेमचंद्र सियानी लालू शर्मा बृजेश शाह के अलावे अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा आयोजन समिति के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में सामाजिक संस्थानों में नागरिक विकास समिति लायंस क्लब चेंबर ऑफ कॉमर्स के अलावे कई संस्थान शामिल है।