भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,आज आजादी के अमृत महोत्सव एवम बंटवारे की विभीषिका के अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया आदापुर शाखा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया भागलपुर अंचल के आंचलिक प्रबंधक श्री राजेश कुमार ने इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया एवं बंटवारे के समय जो विभीषिका भारतीयों ने झेली इस पर विशेष जानकारी साझा की।
श्री राजेश कुमार ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा किए गए कार्य को भी बखूबी याद किया। भागलपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे स्वतंत्रता सेनानी ,पेंशनर्स एवं अन्य बुद्धिजीवियों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर के इसका शोभा बढ़ाया। बैंक ऑफ इंडिया आदमपुर शाखा की शाखा प्रबंधक श्रीमती रितु कुमारी एवं आंचलिक प्रबंधक श्री राजेश कुमार ने बुजुर्गों के बीच शॉल एवं उपहार वितरित किया।
भागलपुर अंचल के विपणन विभाग के प्रबंधक श्री अहमद हुसैन एवं काशिफ अंसारी ने बैंक ऑफ इंडिया के विभिन्न ऋण योजनाओं जैसे होम लोन ,वाहन लोन, बिजनेस लोन, गोल्ड लोन, शिक्षा लोन एवं अन्य बचत योजनाओं के बारे में काफी विस्तार से समझाया एवं बताया। शहर के विभिन्न क्षेत्र से पधारे स्वतंत्रता सेनानी बुजुर्गों एवं अन्य बुद्धिजीवियों ने बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किए गए एस प्रयास का भरपूर सराहना की एवं उन्होंने इसी तरह स्वतंत्रता सेनानियों एवं भारत के वीर जवानों को हमेशा याद करें इसकी कामना की।