


बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने सोनवर्षा में छापेमारी कर रंगदारी के रूप पांच भेंस रखने मामले के नामजद को धर दबोचा.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार आरोपी मनोज चौधरी है. जिसे रविवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।इस बाबत फूचो कुंवर ने केस दर्ज कराया था.
