5
(2)
  • नवगछिया में लोजपा रामविलास का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

नवगछिया – लोजपा रामविलास का कार्यकर्ता सम्मेलन, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान की अध्यक्षता में बिहारी अतिथि सदन नवगछिया में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक सतीश कुमार मुख्य अतिथि रहे पूर्व विधायक सतीश कुमार नवगछिया पहुंचने पर साधोपुर पहुंचे. जहां पर पुलिसिया दमन से पीड़ित परिवारों से जाकर मिले और घटनाओं की सारी जानकारी ली तत्पश्चात पूर्व विधायक श्रीपुर पहुंचे जहां पर किसानों की समस्याओं का अवलोकन किया. उक्त कार्यक्रम में लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव सह गोपालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुरेश भगत जी साथ चल रहे थे.

कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलते हुए श्री भगत ने कहा कि लोजपा रामविलास पासवान के सपनों को साकार करने के लिए माननीय चिराग जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है. चिराग जी का सपना बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के मिशन को पूरा करने के लिए लोजपा कार्यकर्ता संगठित होकर समाज के हित की लड़ाई लड़ेगी सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक सतीश कुमार ने कहा कि बिहार आज घनघोर निराशा में जी रहा है. बिहार के अधिकांश जिले सुखार से प्रभावित है और मुख्यमंत्री जी को अपनी कुर्सी की चिंता लगी हुई है. बिहार में सांप और सीढ़ी का खेल चल रहा है जो आज सत्ता पक्ष में रहता है वह कल विपक्ष हो जाता है जो कल विपक्ष रहता है.

वह सत्ता पक्ष में चले जाता है आज सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही पलटूराम नहीं है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी पलटू राम है. जिन्होंने चुनाव में कहा था कि सरकार बनते ही मैं 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम करूंगा आज कहता है. मैं मुख्यमंत्री कहां बना मैं तो उपमुख्यमंत्री बना हूं. आज बिहार में जहां अपराध व्याप्त है. वही अफसरशाही भी बिहार में व्याप्त है, आज शिक्षा हो स्वास्थ्य हो सड़क हो रोजगार हो हर जगह बदहाली ही बधहाली नजर आ रही है.

आज लोक जनशक्ति पार्टी गरीबों की लड़ाई हर कदम पर पूरे बिहार में लड़ने का काम करेगी वह दिन अब दूर रहे की चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री होंगे उक्त कार्यक्रम में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामावतार शर्मा, महिला सेल के जिला अध्यक्ष श्रीमती माला जयसवाल, विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री अशोक ठाकुर, जिला प्रवक्ता धर्म लाल मंडल, संगठन मंत्री प्रेम कुमार कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष कैलाश बिहारी, परमानंद भगत, जुगल किशोर शर्मा, अरविंद पासवान, सुनील शर्मा, राज किशोर पासवान, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जगदीश पासवान, जिला सचिव अशोक कुमार मंडल, जिला युवा अध्यक्ष रिंकू पासवान, जिला महासचिव प्रभास पासवान एवं सैकड़ों  बूथ स्तरीय कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: