


नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों में शान से तिरंगा फहराया गया. नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम यतेंद्र कुमार पाल ने झंडोत्तोलन किया जबकि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में एसडीपीओ दिलीप कुमार ने झंडोत्तोलन किया. नवगछिया पुलिस लाइन में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने झंडोत्तोलन किया जबकि थाना परिसर में इंस्पेक्टर भरतभूषण ने झंडा फहराया. विभिन्न जगहों पर संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया तो पदाधिकारियों ने इस अवसर पर अपना उद्गार भी व्यक्त किया.
