नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के प्रांगण में सोमवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ शिक्षा सुधार, बनाए बटन दबाने का पहला आधार कार्यक्रम के तहत सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. रालोसपा पुलिस जिला नवगछिया के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने कहा कि आज शिक्षा का मूल उद्देश जो होनी चाहिए थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उसे समाप्त कर दिया है. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है. इस मौके पर जिला प्रवक्ता विनय दर्शन ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को नितीश कुमार के द्वारा लूट घसोट का स्थान बना दिया गया है, इसलिए आज समाज को जागरूक करने की जरूरत है.
प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कहा हम लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर गांव गांव एवं घर-घर जाकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे. इस मौके पर उपस्थित अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष गुफरान अली, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष ललन सिंह, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष जयनंदन सिंह कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी बादल कुमार, पंकज कुमार सिंह, दिवाकर सिंह, नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा, राज्य परिषद सदस्य अमरजीत शर्मा, विभाकर सिंह, गोपाल कुमार कुशवाहा, जितेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, प्रीतम कुमार, चंदन रजक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.