नवगछिया – नवगछिया एनएच 31 के किनारे स्थित प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार सुमन नें तिरंगा फहराया. उन्होंने मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी देश के युवा ही शक्ति कहलाते हैं युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति कहलाता हैं. उन्होंने कहा कि हम आजादी का 76 वां अमृत महोत्सव मना रहे हैं लेकिन हमें तैयारी शताब्दी की करनी है.
देश की अखंडता और एकता बनी रहे इसके लिए हमें निरंतर अपने मन में देशभक्ति कायम रखना है. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ने भी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को संबोधित किया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमें कई देश भक्ति गीत पर बच्चों ने ऐसा समां बांधा कि उपस्थित श्रोता भी झूमने पर मजबूर हो गए. छोटे छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी के अलावे सैकड़ों की संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.