नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों में शान से तिरंगा फहराया गया. नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम यतेंद्र कुमार पाल ने झंडोत्तोलन किया जबकि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में एसडीपीओ दिलीप कुमार ने झंडोत्तोलन किया. नवगछिया पुलिस लाइन में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने झंडोत्तोलन किया जबकि थाना परिसर में इंस्पेक्टर भरतभूषण ने झंडा फहराया. विभिन्न जगहों पर संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया तो पदाधिकारियों ने इस अवसर पर अपना उद्गार भी व्यक्त किया.
स्वर्णकार संघ नवगछिया द्वारा पुरानी सब्जी पट्टी रोड में संस्था के अध्यक्ष आनंद प्रसाद साह द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के सचिव राजीव गुप्ता ने बापू चौक पर झंडोत्तोलन किया. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सममेलन नवगछिया शाखा के8 अध्यक्ष सीमा रूंगटा ने झण्डो़तोलन किया. मौके पर वीणा सर्राफ, सुषमा अग्रवाल, कान्ता केजरीवाल, लता गोपालका, अनीता सर्राफ, मीरा तुलस्यान, अशोक केडिया, विवेक रूंगटा, रामौतार बाबू, मनोज शमा व अन्य उपस्थित थे. जागृति शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में प्रबंध समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. मौके पर प्रशासक डीपी सिंह, प्राचार्य नवनीत शर्मा, विकास पांडेय समेत अन्य भी मौजूद थे. सावित्री पब्लिक स्कूल में बड़े ही शान से झंडा फहराया गया. इस अवसर पर दशवीं बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छत्राओं को विद्यालय के निर्देशक रामकुमार साहू ने सम्मानित किया. मौके पर विद्यालय के निर्देशक राम कुमार साहू, सचिव कृष्ण कुमार साहू, प्राचार्य कन्हैया कुमार सिंह, शिक्षक दिवाकर चौधरी, अमित कुँवर, आलोक कुमार, राम बहादुर कुमार,
नवरत्न कुमार, आकाश कुमार, उत्तम कुमार, अजीत कुमार सिंह मौजूद थे. तेजस्वी पब्लिक स्कूल में प्रधानाध्यापक सीपीएन चौधरी ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छत्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. जिसमें साक्षी, जयश्री, सारिका, रूही, हिमांशु, वैभव, अंजली, मिनाक्षी, रूद्राक्ष, अंकुश, मुस्कान, शाम्भवी, वैष्णवी, खुशी, श्रेया, तेजस्वी राज, आशीष, अमरजीत, अर्पित, गौरव मौजूद थे.