


नारायणपुर प्रतिनिधि – प्रखंड के पहाड़पुर से पिछले दिनों कथित रूप से मार दी गयी महिला को भवानीपुर पुलिस ने जिंदा बरामद कर लिया है. मालूम हो कि महिला की हत्या कर उसे गायब करने के मामले में पिछले दिनों पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है. मालूम हो कि बरामद महिला ने पुलिस के समक्ष यह बयान दिया है कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था. वह राजस्थान में रह रही थी. राजस्थान में ही उसने शादी कर ली है और अब वह अपने पहले पति के साथ नहीं रहेगी. मालूम हो कि महिला के खगड़िया जिला निवासी पिता महिला के पति समेत कुल छः लोगों पर हत्या कर शव को गायब कर देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी भवानीपुर ओपी थाने में दर्ज करायी थी.
