3.3
(3)


दिनांक 17 अगस्त 2022 दिन बुधवार को पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगा कोठी चंपानगर के विशाल सभागार में भैया बहनों द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में कक्षा अरुण से पंचम तक के भैया बहनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के सचिव उपेंद्र रजक, प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक, प्रभारी प्रधानाचार्य जितेंद्र प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया।


उपेंद्र रजक ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का धरती पर जन्म पूरी मानव जाति के लिए वरदान है। द्वापर युग में कंस के अत्याचार का अंत करने और धर्म की स्थापना के लिए भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण ने पृथ्वी लोक पर जन्म लिया। आज ऐसे भगवान कृष्ण की उत्सव मनाया जा रहा है। कहा जाता है कृष्ण का मन से ध्यान करने मात्र से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं ।


प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने कहा कि भारत अपने धार्मिक, सामाजिक एवं ऐतिहासिक त्योहारों के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। वर्ष भर कोई न कोई त्यौहार राष्ट्र स्तर पर मनाया जाता है जिसके पीछे एक समृद्ध संस्कृति तथा महात्म होता है। भारतीय पर्व के इस क्रम में एक बड़ा धार्मिक और महत्वपूर्ण पर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव विद्यालय में आज मनाया जा रहा है।


जितेन्द्र प्रसाद ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने बल और बुद्धि से बुराई पर विजय प्राप्त की। भगवान का अवतार होने की वजह से उनमें जन्म से ही सिद्धियां मौजूद थी। पृथ्वी पर एक आम मानव की तरह जन्म लेकर पृथ्वी को दुष्टों के संहार से बचाने के कारण जन्माष्टमी उत्सव पूरी श्रद्धा के साथ हिंदुओं द्वारा महोत्सव के रूप में मनाया जाता है ।
भैया बहनों द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें राधा कृष्ण झांकी, कृष्ण भजन, सुन रे यशोदा मैया तेरा लल्ला बड़ा सताता है, सांवरी सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया, राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा, रात सुहानी मस्त चांदनी मौसम ये अलबेला है, वो कृष्णा है मध नैनों वाला जिसकी दीवानी बनती है राधा, तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे, बांके कन्हैया सबका प्यारा राज दुलारा जैसे गीत को प्रस्तुत कर उपस्थित सबका मन मोह लिया।


मंच संचालन शशि भूषण मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन अंजू रानी द्वारा किया गया।साथ ही भैया बहन को सजाने में विद्यालय की आचार्या श्री मती सुप्रिया कुमारी की मुख्य भूमिका रही।
इस अवसर पर उपेंद्र रजक ,नीरज कुमार कौशिक, जितेंद्र प्रसाद, मनोज तिवारी ,शशि भूषण मिश्र, अभिजीत आचार्य ,अमर ज्योति, सुबोध झा,दीपक कुमार,सुबोध ठाकुर, संजीव ठाकुर, उपेंद्र प्रसाद साह ,नरेंद्र कुमार, गोपाल प्रसाद सिंह,मनीष,अंजू रानी,सुप्रिया कुमारी ,ललिता झा, कविता पाठक, रेनू कुमारी, विद्यालय के अभिभावक, एवं कक्षा अरुण से पंचम तक के लगभग 260 भैया /बहन उपस्थित थे।
मीडिया प्रभारी
शशि भूषण मिश्र

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 3.3 / 5. Vote count: 3

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: